15 जुलाई तक भेजें आवेदन, सेवानिवृत्त कर्मचारी उठा सकते हैं लाभ
अलीगढ़, 08 जुलाई 2025 : पेंशन से संबंधित मामलों की सुनवाई और समाधान के उद्देश्य से मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन 29 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से कमिश्नरी सभागार, अलीगढ़ में किया जाएगा। इस अदालत की अध्यक्षता अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त संगीता सिंह करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल महिमा चंद ने बताया कि पेंशन अदालत में वे सभी पेंशनर या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जिनके पेंशन संबंधी मामले अब तक लंबित हैं या जिनके समाधान की आवश्यकता है।
पेंशन अदालत में प्रकरण प्रस्तुत करने के लिए पेंशनर को 15 जुलाई 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना अनिवार्य होगा। आवेदन दस्ती रूप में या पंजीकृत डाक द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजे जा सकते हैं:
कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा/अलीगढ़ मण्डल, जिलाधिकारी प्रांगण, एम. जी. रोड, आगरा।
आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालयों (अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज) और अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, आगरा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति यह प्रारूप पेंशन निदेशालय की वेबसाइट www.pensiondirectorate.up.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
महिमा चंद ने सभी पेंशनरों और सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लम्बित पेंशन प्रकरणों को समाधान हेतु समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें। यह पहल पेंशनभोगियों को त्वरित न्याय और सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।