• Home
  • अलीगढ
  • डॉ. शहनवाज अहमद मलिक को एएमपी राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित
Image

डॉ. शहनवाज अहमद मलिक को एएमपी राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 11 अक्टूबर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के मल्लापुरम सेंटर के कानून विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. शहनवाज अहमद मलिक को उनके कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और संस्थागत विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए एएमपी राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) द्वारा प्रदान किया गया और इसे हैदराबाद के अनवरुल उलूम कॉलेज में आयोजित समारोह में एएमपी अध्यक्ष आमिर इदरीसी तथा कई प्रमुख शिक्षाविदों और समुदायिक नेताओं की उपस्थिति में दिया गया।

डॉ. मलिक 2013 से एएमयू सेंटर मल्लापुरम से जुड़े हुए हैं और उन्होंने केंद्र के कानून विभाग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने छात्रों के अधिवक्ता कौशल को बढ़ावा देने के लिए कई शैक्षणिक और व्यावसायिक संस्थाएँ स्थापित की हैं, जिससे केंद्र की शैक्षणिक पहचान और मजबूत हुई है। उनका शिक्षण और अनुसंधान का क्षेत्र संवैधानिक कानून, प्रशासनिक कानून, मानवाधिकार और कानूनी सिद्धांत है।

इसके अतिरिक्त, डॉ. मलिक एएमयू कोर्ट और अकादमिक काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में मल्लापुरम सेंटर में डिप्टी प्रॉक्टर तथा कानून विभाग समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। उनके प्रयासों और नेतृत्व के कारण छात्रों को कानूनी क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिल रहे हैं, जिससे एएमयू सेंटर मल्लापुरम की शैक्षणिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।

डॉ. मलिक का यह पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे मल्लापुरम सेंटर और एएमयू समुदाय के लिए गर्व का विषय भी है। उनकी प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति समर्पण ने उन्हें इस सम्मान का पात्र बनाया है।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top