हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
डॉ. मोनामी सिन्हा ने शैक्षणिक मामलों में वैचारिक हस्तक्षेप पर जताई गहरी चिंता, ‘Psychology of Peace’ और ‘Psychology of Diversity’ को लेकर उठे विवाद
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के मनोविज्ञान पाठ्यक्रम में हो रहे विवादास्पद बदलावों ने शिक्षा जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की सदस्य और कमला नेहरू कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोनामी सिन्हा ने इन प्रस्तावित बदलावों पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे शैक्षणिक स्वतंत्रता के हनन की संज्ञा दी है।
‘Psychology of Peace’ पाठ्यक्रम की यूनिट 4 पर उठा विवाद
शुक्रवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी ऑन एकेडमिक मैटर्स की बैठक में ‘Psychology of Peace’ पाठ्यक्रम की यूनिट 4 को लेकर सबसे अधिक बहस हुई। इस यूनिट में इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष और कश्मीर मुद्दे को केस स्टडी के रूप में पढ़ाया जाता है। डॉ. सिन्हा ने बताया कि इस यूनिट को हटाने का प्रस्ताव आया है, जिसमें कहा गया कि कश्मीर मुद्दा अब “सुलझ चुका” है और इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष अब प्रासंगिक नहीं है।
इसके स्थान पर महाभारत और भगवद गीता जैसे भारतीय ग्रंथों को शामिल करने की सिफारिश की गई है, ताकि छात्रों को “स्वदेशी दृष्टिकोण” सिखाया जा सके।
सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स जैसे समकालीन विषयों पर भी आपत्ति
एक अन्य वैकल्पिक पाठ्यक्रम में सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स से संबंधित विषयों को भी आपत्तियों का सामना करना पड़ा। कुछ सदस्यों का मानना था कि ये विषय भारतीय कक्षाओं के लिए उपयुक्त नहीं हैं और पाठ्यक्रम को पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों पर आधारित होना चाहिए।
हालाँकि, डॉ. सिन्हा ने इसे युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और डिजिटल यथार्थ को समझने के लिए जरूरी बताया।
‘Psychology of Diversity’ में भी बदलाव की मांग
डॉ. सिन्हा ने बताया कि ‘Psychology of Diversity’ कोर्स, जिसमें जातीय भेदभाव, लिंग भेदभाव, पूर्वाग्रह, और ‘Minority Stress Theory’ जैसे विषय शामिल हैं, को भी बदले जाने की मांग की गई है। इसके बजाय एक “सकारात्मक दृष्टिकोण” अपनाने की बात कही गई है, जो विविधताओं की चुनौतियों को दरकिनार कर देता है।
डॉ. सिन्हा की चेतावनी: अकादमिक फैसलों पर वैचारिक हावीपन खतरनाक
डॉ. मोनामी सिन्हा ने कहा कि यह पूरा मामला शुद्ध रूप से वैचारिक और राजनीतिक हस्तक्षेप का प्रतीक है, जो शैक्षणिक निर्णयों की निष्पक्षता और गहराई को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा:
“शैक्षणिक निर्णयों का आधार शिक्षण और अनुसंधान होना चाहिए, न कि कोई विचारधारा। इन विषयों को पाठ्यक्रम से हटाना न केवल मनोविज्ञान विषय की व्यापकता को कमजोर करता है, बल्कि हमारे समाज की जटिल सच्चाइयों से छात्रों को दूर करता है।”
विश्वविद्यालय की चुप्पी पर भी सवाल
इस पूरे विवाद पर अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जिससे शिक्षकों और छात्रों में असमंजस और चिंता का माहौल है।

















