• Home
  • बदायूं
  • शहबाजपुर में आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान दो डीजे में साउंड की प्रतिस्पर्धा बनी बवाल की वजह
Image

शहबाजपुर में आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान दो डीजे में साउंड की प्रतिस्पर्धा बनी बवाल की वजह

मारपीट और पथराव से मची अफरा-तफरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

बदायूं (सदर कोतवाली क्षेत्र)।
शहर के मोहल्ला शहबाजपुर में सोमवार शाम आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान दो डीजे के बीच तेज आवाज को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव तक की नौबत आ गई। शोभायात्रा में शामिल पुष्पाराज और एवन डीजे के बीच साउंड की प्रतिस्पर्धा लंबे समय से चल रही थी, जो आखिरकार हिंसक टकराव में बदल गई।

शाम करीब छह बजे शोभायात्रा जब मोहल्ला शहबाजपुर की गलियों से गुजर रही थी, तब दोनों डीजे आमने-सामने हो गए। आवाज की तीव्रता को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान दोनों डीजे के साथ चल रहे लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।

स्थानीय लोगों ने जब तेज आवाज और विवाद पर आपत्ति जताई तो पुष्पाराज डीजे के संचालक ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। कुछ शरारती तत्वों ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाल लिया।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, सदर कोतवाल प्रवीण सिंह और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, पथराव करने वाले लोग पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए।

सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामला डीजे की आवाज को लेकर उपजा था और आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुख्य बिंदु:

  • दो डीजे के बीच साउंड को लेकर प्रतिस्पर्धा
  • कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव
  • मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
  • समय पर पहुंची पुलिस ने रोका बड़ा विवाद
  • एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Releated Posts

भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने सड़क पर घसीटा, गला दबाकर हत्या की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025 बिसौली, बदायूं: जनपद के उघैती थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धपुर कैथोली गांव…

ByByHindustan Mirror NewsJun 29, 2025

बदायूं महिला अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी से तीन नवजातों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शनिवार 7 जून 2025 बदायूं। महिला अस्पताल में संचालित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू)…

बदायूं: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक किलोमीटर तक घसीटता रहा वाहन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 बदायूं। उसावां-कलान मार्ग पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा…

दिगुरैया में शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025, बदायूं, कुंवरगांव। जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दिगुरैया में…

ByByHindustan Mirror NewsMay 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top