• Home
  • Delhi
  • संसद के भीतर ई-सिगरेट विवाद: TMC सांसद कीर्ति आज़ाद पर BJP का बड़ा आरोप, स्पीकर ने दिए जांच के आदेश
Image

संसद के भीतर ई-सिगरेट विवाद: TMC सांसद कीर्ति आज़ाद पर BJP का बड़ा आरोप, स्पीकर ने दिए जांच के आदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

भारतीय संसद की गरिमा और नियमों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कीर्ति आज़ाद पर लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट (वेप) पीने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले ने न केवल राजनीतिक हलकों में बल्कि संसद की सुरक्षा और मर्यादा को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि सांसद सदन की कार्यवाही के दौरान अपनी हथेली में ई-सिगरेट छिपाकर धुआं छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

भाजपा का कहना है कि यह कृत्य संसद के भीतर धूम्रपान निषेध नियमों का खुला उल्लंघन है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस घटना को संसदीय गरिमा का अपमान बताया और कहा कि यह देश के युवाओं को गलत संदेश देता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब संसद ने खुद ई-सिगरेट को देशभर में प्रतिबंधित करने का कानून बनाया है, तो एक सांसद द्वारा उसी सदन में इसका कथित उपयोग कानून और व्यवस्था दोनों का अनादर है।

भाजपा द्वारा साझा किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि कीर्ति आज़ाद ने ई-सिगरेट को बेहद गोपनीय तरीके से हथेली में छिपाकर इस्तेमाल किया। अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि सांसद ने जानबूझकर नियमों को नजरअंदाज किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद संसद की सुरक्षा व्यवस्था और सदन की मर्यादा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जांच के आदेश दे दिए हैं। स्पीकर कार्यालय की ओर से कहा गया है कि तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कीर्ति आज़ाद या तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आज़ाद राजनीति में भी एक चर्चित चेहरा हैं। वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आज़ाद के पुत्र हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा से की थी और दरभंगा से तीन बार सांसद रहे। बाद में कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए। वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। इस विवाद ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अजमेर शरीफ :पीएम की चादर का विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top