हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) मल्लापुरम केंद्र, केरल के शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम ऐडूसेरे-2025 का आयोजन भव्य रूप से मूट कोर्ट हॉल में किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर के 17 संस्थानों से आए प्रतिनिधियों, शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्र के निदेशक डॉ. फैसल के.पी. ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक मंच छात्रों में आलोचनात्मक सोच, संवाद कौशल और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐडूसेरे जैसे आयोजन न केवल अकादमिक प्रस्तुतियों के लिए होते हैं, बल्कि ये सहभागिता और सहयोगात्मक शिक्षण के महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. अब्दुल बासित पी.पी. ने शिक्षण में सहभागिता और अकादमिक संवाद के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को नवाचार और सामूहिक विकास की ओर प्रेरित करने पर बल दिया।
संयोजक डॉ. सबीना पी.एस. ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ऐडूसेरे-2025 के उद्देश्यों और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन छात्र संयोजक शामील मुहम्मद इकबाल द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
ऐडूसेरे-2025 ने प्रतिभागियों को समृद्ध शैक्षणिक अनुभव और रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच प्रदान किया।