हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-
अलीगढ़: अतरौली तहसील के मढ़ा गाँव में रविवार सुबह 42 वर्षीय किसान रामवीर सिंह की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामवीर सुबह अपने घर में गोबर से लिपे फर्श पर नंगे पाँव मोबाइल चार्जर निकाल रहे थे। इसी दौरान गीले हाथ से स्विच-बोर्ड छूते ही वे तेज करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जिला प्रशासन ने बिजली हादसों की रोकथाम के लिए सिंचाई पंप-चालकों को रबर-सोल वाले जूते पहनने, नंगे तारों को टेप से ढकने और गीली मिट्टी की नमी कम करने के लिए रेत डालने के निर्देश जारी किए हैं।