हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025
नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली के रिठाला इलाके में मंगलवार की शाम एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने की सूचना उन्हें शाम 7 बजकर 25 मिनट पर मिली, जिसके बाद 16 दमकल गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं। ऑपरेशन का नेतृत्व एडीओ अजय शर्मा कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
जेसीबी मशीन से दीवार तोड़कर बचाव कार्य
आग पर काबू पाने में आ रही दिक्कतों के चलते फैक्ट्री की दीवार को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा जा रहा है, ताकि दूसरी ओर से भी पानी की बौछार की जा सके। राहत और बचाव कार्यों में दमकल विभाग पूरी तरह सक्रिय है।
कारण अब तक अज्ञात
अब तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की टीमें आग पर नियंत्रण के साथ-साथ स्थिति की जांच में भी जुटी हैं। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।