• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: लोधा में धागा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दो झुलसे, लाखों का नुकसान

अलीगढ़: लोधा में धागा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, दो झुलसे, लाखों का नुकसान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़/लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र की खेरेश्वर धाम कॉलोनी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कॉलोनी स्थित एक मकान के बेसमेंट में चल रही धागा फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री संचालक धर्मेंद्र पुत्र जयराम निवासी नगला जगदेव, थाना गोंडा, तथा उसका साथी सौरभ निवासी फतेहगढ़ी, बुलंदशहर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों 70 फीसदी तक झुलस चुके हैं और उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से हाथरस के गांव बगुली निवासी गिराज सिंह पुत्र तारा सिंह ने कई साल पहले खेरेश्वर धाम कॉलोनी में मकान बनाया था। मई 2025 में उन्होंने इस मकान का बेसमेंट किराए पर धर्मेंद्र को दिया था, जिसमें वह धागा बनाने की फैक्ट्री चलाता था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और उन्होंने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम धधक उठे और लपटें तेजी से फैल गईं। आसपास के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने घरों की सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक फैक्ट्री की सभी मशीनें, तैयार धागा, केमिकल के ड्रम, स्कूटी और एक बुलेट बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री एक छोटे कमरे में संचालित हो रही थी और संभावना है कि दोनों युवक सामान बचाने के प्रयास में आग में फंस गए। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और फिलहाल दोनों घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि इलाके में दहशत और गम का माहौल है।

Releated Posts

अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण की नई पहल,संघ ने बढ़ाया हाथ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने को टास्क फोर्स की बैठक

ऊपरी गंगा नहर बंद करने का निर्णय हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्त 2025 जिले में स्वास्थ्य और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: कोल राजवाह पर चला बुलडोज़र, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 25 अगस्त 2025 : कोल राजवाह की सरकारी भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी

अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव जलोखरी में रविवार रात एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। जानकारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top