हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने के लिए रची गई फर्जी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। जेवर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड पायलट पुत्तन सिंह सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इलाज का झांसा देकर 6 जून 2025 की रात हंसराज और उनके परिवार का अपहरण किया था। अपहरण के बाद उन्हें बीएमडब्ल्यू कार से नोएडा सेक्टर-135 और फिर दिल्ली के मैदान गढ़ी ले जाया गया। बाद में उन्हें आरोपी रामा देवी के मकान में छिपाया गया और अंततः 15 जून को दयानतपुर गांव स्थित पवन चौधरी के फार्महाउस में रखा गया।
हाईकोर्ट में बेटे ने लगाई गुहार
इस फर्जी अपहरण की साजिश का खुलासा तब हुआ जब हंसराज के बेटे सौरभ ने 2 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस रिट दायर की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके माता-पिता और भाई को पुलिस और प्रशासन ने अवैध रूप से हिरासत में लिया है। अदालत ने 9 जून को रिट स्वीकार करते हुए 11 जून को अपहृतों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया।
सात टीमें बनाकर जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी के मुताबिक, अपहृतों की तलाश के लिए सात जांच टीमें गठित की गईं। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन 26 जून को हंसराज के परिचित कमलेश की शिकायत पर दर्ज मामले के बाद जांच को नया मोड़ मिला।
अपहरण का पर्दाफाश और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मिले इलेक्ट्रॉनिक और मानव खुफिया इनपुट के आधार पर दयानतपुर के बाहरी इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान हंसराज, उनकी पत्नी कमलेश देवी और बेटे सौरभ को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने अपहरण में संलिप्त पांच लोगों—पायलट पुत्तन सिंह, प्रमोद, पवन चौधरी, सरोज बाला और रामा देवी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में इस्तेमाल की गई बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर ली गई है।
आरोपियों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह साजिश नोएडा एयरपोर्ट परियोजना को रोकने और क्षेत्र में दबदबा बनाए रखने के मकसद से रची गई थी।