• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: घेवर खाने से पाँच लोग बीमार, दो बच्चे ICU में भर्ती
Image

अलीगढ़: घेवर खाने से पाँच लोग बीमार, दो बच्चे ICU में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-

घटना का विवरण
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में रहने वाले तिवारी परिवार में रविवार सुबह फूड-पॉइज़निंग का मामला सामने आया। परिवार ने सुबह स्थानीय स्वीट्स से त्योहार के मौके पर घेवर खरीदा और खाया। लगभग 45 मिनट के भीतर पति-पत्नी व उनके तीन बच्चों को उल्टी, दस्त और तेज बुखार की शिकायत होने लगी।

तत्काल चिकित्सा सहायता
पड़ोसियों ने तुरंत मदद करते हुए सभी को जे.एन. मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। चिकित्सकों ने जाँच के बाद बताया कि दो नाबालिगों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।

प्रारंभिक जाँच और कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि प्राथमिक जाँच में खाद्य-रंग और सस्ते वनस्पति घी की मिलावट के संकेत मिले हैं।

  • फूड सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुँचकर दुकान सील कर दी।
  • घेवर व चाशनी के नमूने लैब भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट 72 घंटे में आने की संभावना है।
  • दुकानदार का लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर ₹1 लाख का जुर्माना नोटिस जारी किया गया।

विशेष निरीक्षण अभियान
त्योहार के मौसम को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर पूरे ज़िले की 52 मिठाई दुकानों का विशेष निरीक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि मिठाई खरीदते समय पैक्ड प्रोडक्ट पर FSSAI नंबर और मैन्युफैक्चर डेट अवश्य देखें।

विवादित प्रतिक्रिया

  • व्यापार-मंडल का कहना है कि एक दुकान के नमूने के आधार पर पूरे जिले के व्यापार को नुकसान नहीं होना चाहिए।
  • उपभोक्ता संगठन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कहते हैं कि मिलावटखोरों को बख्शा न जाए।

चिकित्सकीय चेतावनी
चिकित्सकों ने बताया कि फूड-पॉइज़निंग के मामलों में देरी से इलाज करने पर स्टेफिलोकोकस ऑरिएस (S. aureus) संक्रमण का खतरा रहता है। उल्टी-दस्त के लक्षण मिलने पर तुरंत ओ.आर.एस. लें और डॉक्टर से परामर्श करें।

    Releated Posts

    अलीगढ़: मोदी सरकार ने सतपाल मलिक को सम्मान न देकर किया किसानों का अपमान-पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह

    हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़। पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में मोदी सरकार…

    ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

    अलीगढ़: सासनी गेट पर कूड़ा निस्तारण केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, सड़क जाम ,जमकर नारेबाजी

    हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 10 Aug 2025 अलीगढ़: आज सुबह मथुरा रोड स्थित ए टू जेड कूड़ा निस्तारण कंपनी…

    ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

    अलीगढ़: बिजली स्विच-बोर्ड से करंट लगने से किसान की मौत

    हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- अलीगढ़: अतरौली तहसील के मढ़ा गाँव में रविवार सुबह 42 वर्षीय किसान रामवीर सिंह की…

    ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

    अलीगढ़: तेज बारिश ,IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

    हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में जनजीवन को प्रभावित कर…

    ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top