• Home
  • गाजीपुर
  • गाजीपुर: काशीदास पूजन की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन गंभीर
Image

गाजीपुर: काशीदास पूजन की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन गंभीर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। काशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम की तैयारी के दौरान मंडप बनाने को लेकर लगाए जा रहे बांस का ऊपरी सिरा अचानक ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से छू गया। इससे करंट फैल गया और सात लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ जब गांव में काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी चल रही थी। दोपहर 11 बजे से पूजन कार्यक्रम तय था, जिसके लिए लोग मंडप लगाने हेतु बांस लेकर आ रहे थे। इसी दौरान एक बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट प्रवाहित होते ही सात लोग उसकी चपेट में आ गए और एक के बाद एक झुलसते चले गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर गांव के लोग दौड़ पड़े।

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें शामिल हैं:

  • रविंद्र यादव (28 वर्ष) – उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल, आंबेडकर नगर में थे तैनात
  • अजय यादव
  • छोटेलाल
  • अमन यादव (22 वर्ष)

वहीं गंभीर रूप से झुलसे लोगों में शामिल हैं:

  • अमेरिका यादव (16 वर्ष)
  • संतोष यादव (25 वर्ष)
  • जितेंद्र यादव (16 वर्ष)

सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मरदह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव समेत कई थानों की फोर्स ने मौके पर स्थिति संभाली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया।

एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की गंभीरता को देखते हुए लेखपाल को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी घायलों को समुचित और तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए।

हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा लग गया। परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। कई महिलाएं बिलखती हुई नजर आईं। मृतक रविंद्र यादव के पुलिसकर्मी होने की जानकारी से लोगों में और अधिक दुःख की लहर दौड़ गई।

Releated Posts

फर्जी रक्तदान :समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव पद से हटाए गए

गाजीपुर: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 समाजवादी पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजीपुर…

गाजीपुर को सीएम की सौगात: एक्सप्रेसवे जोड़ने और कॉरिडोर की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को दो महत्वपूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी वन स्टॉप सेंटर में रखी गई, भाई को नहीं मिली मिलने की इजाज़त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 10 जून 2025 गाजीपुर। हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 10, 2025

पति की हत्या की साज़िश रचने वाली सोनम रघुवंशी ग़ाज़ीपुर से गिरफ्तार, मेघालय में हनीमून के दौरान दी थी सुपारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025 शिलांग/गाजीपुर। मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top