हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए अब तक 700 से ज्यादा आरोपियों को जमानत दिला चुका है। पुलिस ने इस जमानत दलाल गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 7 आरोपी अभी फरार हैं।
गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था। ये आरोपी किसानों की खतौनी (भूमि रिकॉर्ड) का प्रिंटआउट निकालते थे, फिर उस पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करते थे। इसके बाद थाने में सत्यापन के लिए फर्जी मुहरें बना ली जाती थीं, जिससे यह सभी दस्तावेज असली प्रतीत होते थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग जमानत दिलाने के लिए 7 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक वसूलते थे, और यह जमानत 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के मामलों में करवाई जाती थी।
क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 21 फर्जी आधार कार्ड और 7 अलग-अलग थानों की नकली मुहरें बरामद की हैं।