हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:25 जुलाई 2025
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित बृज विहार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े एक जूलरी की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दो बाइक सवार बदमाश, जो हेलमेट पहने हुए थे और ऑनलाइन ग्रॉसरी व फूड डिलीवरी कंपनी की टीशर्ट पहने थे, ने महज छह मिनट में 125 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए।
यह वारदात करीब तीन बजे की है जब मानसी ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक कृष्ण कुमार वर्मा लघुशंका के लिए घर गए हुए थे। दुकान पर उनका कर्मचारी शुभम मौजूद था। उसी दौरान दिल्ली की ओर से आए बाइक सवार दो युवक दुकान में घुसे और पिस्टल दिखाकर शुभम को धमकाया। बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की और लूटपाट शुरू कर दी। हालांकि, तिजोरी में रखी चांदी को वे छू भी नहीं सके।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकान का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती फुटेज में दोनों बदमाशों की हलचल रिकॉर्ड हुई है, लेकिन चेहरा छिपा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार जांच टीमें गठित की हैं। इन टीमों को अलग-अलग दिशाओं में बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
एसपी सिटी के अनुसार, लूट की यह वारदात बेहद सुनियोजित प्रतीत हो रही है और बदमाशों ने रेकी करने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।