हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025
15 मई 2025 को Aligarh में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना ₹95,914 और 22 कैरेट ₹88,362 प्रति 10 ग्राम रहा। यह कल से क्रमशः ₹2,028 और ₹1,868 कम है। शुद्ध सोने की दर ₹96,300 रही, जो कल से 2.07% घटी। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी की कीमत ₹96,918 रही, जो 2.26% की गिरावट के साथ ₹2,237 कम है। लगातार तीसरे दिन कीमतों में गिरावट से बाजार में चिंता का माहौल है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।