हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 17 दिसम्बर 2025 :
पेंशनर दिवस–2025 का भव्य एवं गरिमामय आयोजन बुधवार को नवीन सभागार, कलैक्ट्रेट अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनरों ने इस आयोजन को उपयोगी बताते हुए अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे।
कार्यक्रम के दौरान पेंशनर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने विभागों द्वारा पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान समय से न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान रोके गए महंगाई भत्ते के भुगतान, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में पुनः छूट देने तथा बैंकों व अस्पतालों में पेंशनरों के लिए अलग काउंटर स्थापित करने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके साथ ही पेंशनर एसोसिएशनों के अध्यक्षों ने अलीगढ़ मंडल मुख्यालय पर अपर निदेशक एवं कोषागार की स्थायी नियुक्ति कर कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी (नगर) को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी नवाब अली ने कहा कि 65 वर्ष की आयु के बाद पेंशनरों की पेंशन में प्रत्येक वर्ष 5 प्रतिशत की वृद्धि की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे बढ़ती महंगाई के बीच वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिल सके। वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार ने पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोषागार अलीगढ़ में पेंशन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए पेंशनर किसी भी समय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी (नगर) किंशुक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में पेंशनरों से सदा प्रसन्न रहने और स्वस्थ जीवन के लिए हंसते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेंशनरों का अनुभव समाज और प्रशासन दोनों के लिए अमूल्य है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोषागार परिवार के लेखाकार गिर्राज किशोर, सुधीर कुमार शर्मा, लाखन सिंह, नितिन टंडन, राजकुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार एवं पुष्पेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति रही और आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।














