• Home
  • UP
  • अलीगढ़: एडीए में नई भवन उपविधि 2025 लागू, छोटे प्लॉट पर भी ग्रुप हाउसिंग को मंजूरी
Image

अलीगढ़: एडीए में नई भवन उपविधि 2025 लागू, छोटे प्लॉट पर भी ग्रुप हाउसिंग को मंजूरी

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने नई भवन उपविधि 2025 लागू कर दी है, जिसके तहत अब सभी प्रस्तावित नक्शे और शमन नक्शे इन्हीं नए नियमों के अनुसार पास होंगे। मंगलवार को बोर्ड बैठक के मिनट्स जारी होने के साथ यह बदलाव प्रभावी हो गया।

मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं—

  • निर्मित क्षेत्र: अब 1000 वर्ग मीटर जमीन और 9 मीटर चौड़ी सड़क पर भी ग्रुप हाउसिंग का नक्शा पास किया जा सकेगा।
  • अनिर्मित क्षेत्र: 1500 वर्ग मीटर जमीन और 12 मीटर चौड़ी सड़क पर ग्रुप हाउसिंग की अनुमति होगी।
  • ऊंचाई सीमा: ग्रुप हाउसिंग की अधिकतम ऊंचाई 3 से 4 मंजिल तक सीमित होगी।

पहले 2008 के नियमों के अनुसार ग्रुप हाउसिंग के लिए कम से कम 2000 वर्ग मीटर जमीन और 12 मीटर चौड़ी सड़क जरूरी थी। नई उपविधियों में इन मानकों को काफी हद तक आसान बनाया गया है, जिससे छोटे प्लॉट पर भी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट विकसित करना संभव होगा।

इस बदलाव का उद्देश्य एडीए के अनुसार, शहरी विकास को गति देना और आवासीय परियोजनाओं को बढ़ावा देना है। सचिव दीपाली भार्गव ने स्पष्ट किया कि अब सभी नए प्रस्ताव और शमन मामले नई उपविधि के अनुसार ही निपटाए जाएंगे।

Releated Posts

अलीगढ़: गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी

अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव जलोखरी में रविवार रात एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। जानकारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

FAAA की नई नेतृत्व टीम की घोषणाः एएमयू पूर्व छात्र सेवा और वैश्विक प्रभाव की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ महासंघ (एफएएए) ने अपने नए अध्यक्ष के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

शहरी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एएमयू में श्योर कार्यक्रम का पाँचवाँ संस्करण आरंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में ‘स्टिमुलेटिंग अर्बन रिन्यूअल थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ (एसयूआरई) कार्यक्रम…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू में समकालीन संस्थानों में इस्लामी विज्ञान पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुन्नी थियोलॉजी विभाग द्वारा इस्लामिक फिकह अकादमी के सहयोग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top