• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: हरदुआगंज में मीट कारोबारी से मारपीट प्रकरण पर बवाल, हिंदू संगठनों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Image

अलीगढ़: हरदुआगंज में मीट कारोबारी से मारपीट प्रकरण पर बवाल, हिंदू संगठनों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़,। हरदुआगंज क्षेत्र में मीट कारोबारी और मैजिक चालक के बीच मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर करीब एक घंटे तक धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान जाम लगाने का भी प्रयास किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

एसएसपी राजीव रंजन ने बाहर आकर प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो आप लोग जिम्मेदार होंगे।”

बाद में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मिलकर अपनी मांगें रखीं। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में हिंदू महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, संयुक्त सनातन संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक रक्षक दल, कृषि मजदूर संगठन, किसान यूनियन भानु गुट, और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह और आचार्य भरत तिवारी कर रहे थे। प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक

जब प्रदर्शनकारी एसएसपी कार्यालय के गेट पर पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सीओ तृतीय अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब 45 मिनट बाद कुछ प्रतिनिधियों को अंदर बुलाया गया, जहां उन्होंने मीट कारोबारियों पर कार्रवाई, अवैध कट्टीघरों पर रोक, और निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की।

एसएसपी ने आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जो लोग हिंसा में शामिल थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।


वकील को धमकी देने का मामला: कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
ढ़रावल लाइन क्षेत्र निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता और जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के सदस्य अब्दुल वहीद को व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

अब्दुल वहीद ने बताया कि वह दुबई में पंजीकृत एक लॉ फर्म से जुड़े हैं और भारत सहित कई देशों में कानूनी सेवाएं देते हैं। वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े थे, जहां 2 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक व्यक्ति आरिफ ने अधिवक्ताओं के पेशे पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां कीं।

जब अब्दुल वहीद ने इसका विरोध किया, तो उन्हें पांच फरवरी को जान से मारने की धमकी दी गई। डर के माहौल में उन्होंने न्यायालय का रुख किया, जिसके आदेश पर थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top