हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मानव उपकार संस्था ने एक अनोखा और भावुक कर देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था की महिला सदस्यों ने नवीन पुलिस लाइन, छेरत में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उन्हें शुद्ध देशी घी से बने घेवर भेंट किए। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने बहनों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया और दक्षिणा देकर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

संस्था के संरक्षक भवानीशंकर शर्मा “LIC” और संस्थापक विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब दो दर्जन से अधिक महिला सदस्य शामिल हुईं। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती आभा वार्ष्णेय और प्राची वार्ष्णेय के साथ महिला सदस्यों — श्रीमती रजनी गुप्ता, गुंजन सिंह, गिनीशा वार्ष्णेय, भारती गुप्ता, अर्चना गुप्ता, हिमानी गुप्ता, नीरू गुप्ता, कंचन वार्ष्णेय, पूजा सर्राफ, रिचा गुप्ता “एड.”, कनक जलाली, दुर्गा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, याशिका गुप्ता, कमलेश गोल्डी, अंजना गुप्ता, बबिता अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, सोनम, पीहू आदि ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और मिठाई दी।

कार्यक्रम में पुलिस लाइन के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मलिक सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे। उन्होंने राखी बांधने आई बहनों का जलपान कराकर स्वागत किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी इतने भावुक हो गए कि बहनों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

संस्था ने न केवल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया, बल्कि जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सुबह के समय इन बच्चों को राखी और घेवर बांटे गए, जिससे वे भी इस त्यौहार की खुशी में शामिल हो सके।

कार्यक्रम में संस्था के डॉ. प्रदीप गुप्ता, प्रमोद जलाली, तृषार वार्ष्णेय, दिनेश चंद गुप्ता, मोहित, इस्लाम और अरशद का भी विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को एक नई मिसाल दी, जिसमें खून का रिश्ता न होते हुए भी प्यार, सम्मान और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती आभा वार्ष्णेय एवं प्राची वार्ष्णेय के नेतृत्व में महिला सदस्यों श्रीमती रजनी गुप्ता ,गुंजन सिंह,गिनीशा वार्ष्णेय,भारती गुप्ता,अर्चना गुप्ता,हिमानी गुप्ता,नीरू गुप्ता ,कंचन वार्ष्णेय,पूजा सर्राफ,रिचा गुप्ता”एडo”,कनक जलाली,दुर्गा वार्ष्णेय,शिवानी गुप्ता,याशिका गुप्ता,कमलेश गोल्डी,अंजना गुप्ता,बबिता अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, सोनम,पीहू आदि नें राखी बांधकर सभी कों देशीघी का घेवर प्रदान किया!