• Home
  • बागपत
  • अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की निर्मम हत्या: बागपत में पति ने दिव्यांग ससुर के सामने 19 बार छुरा घोंपा, गला रेतकर की हत्या
Image

अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की निर्मम हत्या: बागपत में पति ने दिव्यांग ससुर के सामने 19 बार छुरा घोंपा, गला रेतकर की हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,

बागपत (उत्तर प्रदेश):
बागपत जिले के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक पति ने पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते 19 बार छुरा घोंपकर गला रेत दिया। यह खौफनाक हत्या दिव्यांग ससुर के सामने की गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति प्रशांत उर्फ सांप ने खुद ही अपने परिजनों को फोन कर हत्या की जानकारी दी और कहा – “जिस दिन नेहा से शादी की थी, उसी दिन कहा था कि वह गलत निकली तो मार दूंगा, आज मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया।”

प्रेम विवाह से खून-खराबे तक: छह साल पुरानी मोहब्बत की खौफनाक परिणति

प्रशांत चौधरी (जैन मोहल्ला निवासी) और नेहा उपाध्याय (मूल निवासी – गंगोह, सहारनपुर) की मुलाकात करीब छह साल पहले बागपत में हुई थी। प्रशांत मेडिकल स्टोर पर काम करता था और नेहा पास के एक कॉस्मेटिक सेंटर में नौकरी करती थी। दोनों ने समाजिक और जातीय बंधनों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। इस विवाह का परिजनों ने विरोध किया, पर दोनों घर से भागकर शादी कर लौट आए। शादी के बाद प्रशांत ने ओला कैब चलाना शुरू कर दिया और उनका एक बेटा आर्यन (4 वर्ष) हुआ।

व्हाट्सएप हैकिंग, शक और धमकी के बाद हत्याकांड

पुलिस के अनुसार, प्रशांत को नेहा के चरित्र पर संदेह था। उसने नेहा का व्हाट्सएप हैक कर लिया था, जिससे उसे नेहा के सभी मैसेज अपने फोन में मिलने लगे। इस बात का पता चलते ही नेहा ने उसे पुलिस में शिकायत की धमकी दी थी। इसके बाद गुस्से में आकर प्रशांत बुधवार को छुरा लेकर नेहा के घर पहुंचा और उसके दिव्यांग पिता विनोद उपाध्याय के सामने 19 बार नेहा पर छुरा घोंपा और फिर उसका गला रेत डाला।

हत्या का लाइव कबूलनामा और वायरल वीडियो

हत्या के बाद प्रशांत ने पड़ोसियों के सामने हत्या का कबूलनामा किया। वह पत्नी के शव के पास खड़ा होकर हाथ में छुरा लिए अपने परिजनों को फोन पर हत्या की जानकारी देता रहा। इस दौरान कुछ पड़ोसियों ने उसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिव्यांग ससुर पर भी हमला, बेटा स्कूल से लौटा तो उजड़ा मिला संसार

नेहा के दिव्यांग पिता विनोद उपाध्याय को भी प्रशांत ने चाकू मारकर घायल कर दिया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। घटना के समय नेहा की मां रंजीता घर पर नहीं थीं। दोपहर में स्कूल से लौटे आर्यन को जब यह खबर मिली, तो उसका संसार उजड़ चुका था। परिजन उसे पोस्टमार्टम हाउस ले गए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद

घटना के तुरंत बाद आरोपी प्रशांत ने खुद को मकान के अंदर बंद कर लिया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने हत्या पूर्व नियोजित ढंग से की और उसे कोई पछतावा नहीं है। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया गया है।

हत्या की धमकी की अनदेखी बनी मौत की वजह?

मृतका की मां रंजीता ने बताया कि नेहा लंबे समय से प्रताड़ित हो रही थी और कुछ दिन पहले ही प्रशांत ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। नेहा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन प्रशांत पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। रंजीता ने प्रशांत को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

बागपत में बढ़ते ‘अनैतिक संबंध हत्याकांड’: रिश्तों में अविश्वास बन रहा जानलेवा

नेहा की हत्या कोई अकेला मामला नहीं है। जिले में पिछले कुछ वर्षों में ‘अनैतिक संबंधों’ के शक के चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं।

Releated Posts

बागपत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी संदीप पहलवान, परिजनों ने लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 बागपत: बागपत में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने एक लाख…

बागपत: पारिवारिक विवाद में सेना के कर्नल और साथियों पर घर में तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर…

सपा जिलाध्यक्ष और उनके भाई पर युवती ने यौन शोषण और धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27 अप्रैल: 2025, बागपत शहर की युवती ने सपा जिलाध्यक्ष और उनके भाई पर गंभीर…

ByByHindustan Mirror NewsApr 27, 2025

बीएसएफ जवान कुलदीप की दर्दनाक मौत: छुट्टी पर घर लौटते समय हुआ भीषण सड़क हादसा, दो दोस्त भी गंभीर घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, अमृतसर से छुट्टी पर घर लौट रहे थे जवान कुलदीपसैड़भर गांव निवासी कुलदीप…

ByByHindustan Mirror NewsApr 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top