हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
के.के. शर्मा बने अध्यक्ष, पी.के. दीक्षित पुनः प्रमुख महामंत्री
लखनऊ, 7 सितम्बर 2025।
हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन उप्र (इंटक) का 81वां वार्षिक सम्मेलन लखनऊ स्थित संगठन भवन, स्व. राजा राम मिश्रा स्मृति भवन, 20-ए रीजेंसी टॉवर, शिवाजी मार्ग पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष वी.के. त्रिवेदी ने की और संचालन महामंत्री श्रीपाल यादव ने किया। बैठक में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से सुमन प्रकाश मिश्रा को चुनाव अधिकारी तथा छैल बिहारी श्रीवास्तव को उपचुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। गंभीर अस्वस्थता के चलते पूर्व अध्यक्ष राम चरण सिंह पहले ही अपना कार्यभार उपाध्यक्ष राम निवास त्यागी को सौंप चुके थे। किंतु संगठन की निरंतरता बनाए रखने हेतु सर्वसम्मति/बहुमत से के.के. शर्मा को वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं वर्तमान प्रमुख महामंत्री पी.के. दीक्षित को पुनः प्रमुख महामंत्री के पद पर निर्वाचित किया गया।
सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री को संगठन की कार्यकारिणी गठित कर समयबद्ध रूप से अपर श्रमायुक्त/उप निबंधक ट्रेड यूनियन को प्रस्तुत करने का अधिकार दिया। साथ ही आमसभा द्वारा पारित प्रस्ताव एवं मांग पत्र को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में वित्तीय अनियमितताओं पर भी कड़ी कार्रवाई हुई। यूनियन की अमानत में खयानत, पिछले पाँच वर्षों का आय-व्यय एवं तीन लाख रुपये की चेकों का हिसाब न देने तथा यूनियन विरोधी गतिविधियों और गुटबाजी में लिप्त पाए जाने के कारण विपिन प्रकाश वर्मा और राम निवास त्यागी को संगठन की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया।