हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025
बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में सोमवार को अवैध हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार चार युवकों को टोकना एक युवक को भारी पड़ गया। युवकों ने उस पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, शेखपुरा निवासी शुभम पुत्र तेजपाल सुबह गांव की दुकान पर सामान लेने जा रहा था। तभी मंडावर-वालावली मार्ग पर चार युवक बाइक पर तमंचा लहराते हुए गुजर रहे थे। शुभम ने उन्हें टोका तो एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। शुभम के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक आरोपी ऋतिक उर्फ पब्बा (निवासी खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर) को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, ऋतिक पर पहले भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। शुभम ने ऋतिक और तीन अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की तहरीर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।