हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
अलीगढ़: शहर में अवैध पार्किंग की बढ़ती समस्या को लेकर अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सख्त रुख अपनाया है। एडीए ने शहरभर के 153 बहुमंजिला भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है, जिनमें होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, बैंक्वेट हॉल, स्कूल, अस्पताल और गेस्ट हाउस शामिल हैं। इन प्रतिष्ठानों में पार्किंग का समुचित प्रबंध नहीं होने से सड़कों पर वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनती है।
लगातार सड़कों पर हो रही पार्किंग की समस्या को उजागर किया गया, जिसके बाद एडीए ने कार्रवाई तेज कर दी है। सचिव दीपाली भार्गव के अनुसार, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित न करने पर भवनों को सील किया जाएगा। पिछले दो दिनों में ही 152 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
रामघाट रोड, बन्नादेवी, क्वार्सी, सासनी गेट जैसे प्रमुख इलाकों में होटल और बैंक्वेट हॉल की पार्किंग नदारद है। भवनों का नक्शा पास करवाते समय पार्किंग दर्शाई जाती है, लेकिन निर्माण के बाद वह स्थान अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल कर लिया जाता है। ऐसे में आने वाले ग्राहकों को मजबूरी में सड़कों पर वाहन खड़े करने पड़ते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
डीएम के निर्देश पर एडीए ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई, तो सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन की यह पहल सड़कों से अव्यवस्थित पार्किंग हटाकर शहर को जाममुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।