• Home
  • दिल्ली
  • दिल्ली से हावड़ा जा रही 12304 पूर्वा एक्सप्रेस में अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
Image

दिल्ली से हावड़ा जा रही 12304 पूर्वा एक्सप्रेस में अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025

दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12304) के एसी फर्स्ट क्लास कोच (A2) में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। आरपीएफ की जांच के दौरान 8.5 लाख रुपये मूल्य की कीमती शराब और कई पैकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया। इस मामले में तीन कोच अटेंडेंट्स को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। ये अटेंडेंट्स अवैध सामान दिल्ली से झारखंड के जसीडीह जंक्शन तक ले जा रहे थे।

आरपीएफ के सचल दल ने दिल्ली से अलीगढ़ के बीच पूर्वा एक्सप्रेस में रैंडम चेकिंग की। जांच के दौरान एसी फर्स्ट क्लास कोच A2 के बाहर रखे 17 बंडल सामान पर संदेह हुआ। यात्रियों से पूछताछ में पता चला कि यह सामान किसी भी यात्री का नहीं बल्कि कोच अटेंडेंट्स के पास था। तीनों अटेंडेंट्स संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे आरपीएफ ने बंडलों की तलाशी ली।

8.5 लाख रुपये की शराब बरामद

तलाशी में कुल 17 बोतलें शराब मिलीं, जिनमें से 5 बोतलें 30 साल पुरानी ग्लेनफिडिच माल्ट स्कॉच व्हिस्की थीं, जिनकी कीमत 5.52 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 12 बोतलें 21 साल पुरानी रॉयल सेल्यूट व्हिस्की थीं, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है। कुल मिलाकर शराब की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये हो गई। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान के कई पैकेट भी बरामद हुए, जिनकी कीमत अभी बताई नहीं गई है।

तीन कोच अटेंडेंट्स—नीतीश पासवान (बंगाल), मोनू कुमार (गया, बिहार), और दमन कुमार (मुंगेर, बिहार)—को टूंडला जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ ने हिरासत में लिया। ये सभी अवैध सामान को जसीडीह जंक्शन तक ले जा रहे थे। उनके खिलाफ आरपीएफ पोस्ट टूंडला पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

इस घटना ने रेलवे सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अवैध तस्करी के गंभीर पहलू को उजागर कर दिया है। रेलवे सुरक्षा बल ने भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए निगरानी और चेकिंग को और कड़ा करने का भरोसा दिया है। आरपीएफ का कहना है कि वे ट्रेन यात्रियों और रेलवे परिसरों में ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूरी नजर रखेंगे ताकि यात्री और रेलवे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Releated Posts

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) चुनाव 2025 : वीरेंद्र सिंह नेगी की जीत और बदलता शैक्षिक-परिदृश्य

दिल्ली विश्वविद्यालय न केवल भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि यहाँ की राजनीति और संगठनात्मक गतिविधियाँ…

दिल्ली के अशोक विहार में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस के विदेशी सेल ने अशोक विहार इलाके…

ByByHindustan Mirror NewsJun 28, 2025

भारत में ग्रामीण विकास :- एक परिचय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार , 8 जून 2025 ग्रामीण विकास एक बहुआयामी अवधारणा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top