हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक गतिविधियों और कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा सैनिकों के हित, सड़क सुरक्षा, पंचायत विकास और सार्वजनिक अवकाश से संबंधित सूचनाएं जारी की गई हैं।
23 दिसंबर को जिला सैनिक बन्धु बैठक
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु बैठक आयोजित होगी।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं पर विचार कर संबंधित विभागों को समाधान हेतु निर्देश दिए जाएंगे। सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से अपील की गई है कि वे बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं सीधे जिलाधिकारी के समक्ष रखें।
पूर्व सैनिक आश्रितों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण योजनाएं
निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 में पूर्व सैनिकों के आश्रितों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इसमें 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा 180 घंटे का कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण शामिल है। इच्छुक लाभार्थी अपने प्रार्थना पत्र, डिस्चार्ज बुक व शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 05 अक्टूबर 2024 तक जमा कर सकते हैं।
27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश
जिलाधिकारी के आदेशानुसार शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर जिले में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश समस्त राजकीय कार्यालयों में लागू होगा, जबकि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों में यह प्रभावी नहीं रहेगा।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 26 दिसंबर
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 26 दिसंबर को अपराह्न 12:30 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
क्षेत्र पंचायत टप्पल की बैठक
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे विकासखंड कार्यालय टप्पल में क्षेत्र पंचायत टप्पल की बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना सिंह करेंगी।















