हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 06 सितम्बर 2025। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 (अलीगढ़-पलवल सेक्शन) के चौड़ीकरण के लिए किए गए भू-अर्जन से प्रभावित किसानों को प्रतिकर वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार ने बताया कि तहसील कोल के 03 तथा तहसील खैर के 28 ग्रामों के भू-स्वामियों को 30 सितम्बर तक प्रतिकर वितरित किया जाएगा। इसके लिए तिथिवार शिविर आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विभिन्न ग्रामों में लेखपालों, भूमि अध्याप्ति अमीनों और सहायक कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इन शिविरों में भू-स्वामियों से फार्म-सीसी भरवाए जाएंगे और औपचारिकताएं पूरी कर प्रतिकर की धनराशि वितरित की जाएगी।
कार्यक्रम के तहत 8 सितम्बर को उसरह रसूलपुर, बांकनेर और असरोई, 9 सितम्बर को बैरमगढ़ी, जलालपुर और कनौरा, 10 सितम्बर को पड़ियावली, बुलाकीपुर व पड़ील सहित अन्य ग्रामों में कैंप होंगे। इसी क्रम में 30 सितम्बर को अंतिम शिविर करसुआ, कनौरा और कुराना में लगेगा। एडीएम ने निर्देश दिए हैं कि बाहरी स्थानों पर रह रहे काश्तकारों को भी समय से सूचित कर औपचारिकताएं पूर्ण कराई जाएं। साथ ही प्रगति आख्या प्रतिदिन एनएचएआई कार्यालय, कलेक्ट्रेट को भेजना सुनिश्चित किया जाए।
विकास भवन में महिला हितों की रक्षा हेतु आंतरिक परिवाद समिति गठित
अलीगढ़ 06 सितम्बर 2025। कार्यस्थल पर महिलाओं के हितों की रक्षा और उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने विकास भवन की आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया है। यह समिति महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत बनाई गई है।
इस समिति की अध्यक्ष मंजू त्रिवेदी (उपायुक्त स्वतः रोजगार) होंगी। इसके अलावा जिला विकास कार्यालय की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुश्री सुशीला देवी, प्रशासनिक अधिकारी नेकबहादुर सिंह और डीआरडीए कार्यालय की वरिष्ठ सहायक श्रीमती ऋत्वी शर्मा को सदस्य नामित किया गया है।
सीडीओ ने कहा कि समिति महिलाओं की समस्याओं को सुनने, उनकी गोपनीयता बनाए रखने और उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेगी। इससे विकास भवन में कार्यरत सभी महिला कार्मिकों के हितों की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।