हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025
अलीगढ़। नगर निगम के सफाई कर्मचारी से मारपीट का मामला शुक्रवार को तूल पकड़ गया। सराय रहमान इलाके में एक युवक द्वारा सफाई कर्मचारी राजेश को थप्पड़ मारने की घटना से नाराज सफाई कर्मचारियों ने रसलगंज चौकी पर हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार, सराय रहमान क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी राजेश को एक युवक ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। घटना की खबर फैलते ही नगर निगम के अन्य सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में रसलगंज चौकी पर इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
गुस्साए कर्मचारियों ने रसलगंज चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को शांत कराने का प्रयास किया। लंबी बातचीत के बाद पुलिस ने कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।