• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • सरधना तहसील में दिनदहाड़े भाजपा नेता और लावड़ निवासी का तमंचे के बल पर अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
Image

सरधना तहसील में दिनदहाड़े भाजपा नेता और लावड़ निवासी का तमंचे के बल पर अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑15 मई : 2025,

सरधना (बागपत)। तहसील परिसर में दिनदहाड़े भाजपा नेता अमरपाल सैनी और लावड़ के अवधेश बंसल पर जानलेवा हमला और अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उपनिबंधक कार्यालय के सामने जमीन का बैनामा कराने आए दोनों को बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जबरन बाइक पर बिठाकर अपहरण कर लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में सन्नाटा छा गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना का क्रम

लावड़ निवासी अवधेश बंसल और पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी व भाजपा नेता अमरपाल सैनी जमीन के बैनामा के लिए करीब साढे़ तीन बजे सरधना तहसील पहुंचे थे। दोनों वकील के चैंबर से लिखापढ़ी कर उपनिबंधक कार्यालय के बाहर पहुंचे ही थे कि आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। तमंचा दिखाकर दोनों को जबरन बाइक पर बैठा लिया गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी हवा में तमंचे लहराकर भाग निकले।

भाजपा नेता ने थाने में जाकर बचाई जान

अपहरणकर्ता जब दौराला थाना के सामने पहुंचे, तो अमरपाल सैनी ने बाइक से छलांग लगाकर पुलिस थाने के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। उन्होंने थाने में “बचाओ बचाओ” चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस और आसपास के लोग अलर्ट हो गए। बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी।

पुलिस जांच में जुटी

अवधेश बंसल की तलाश के लिए कई थानों की पुलिस अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चला रही है। सरधना तहसील परिसर में हुई इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीओ, एसडीएम और थानेदार के नजदीक इतनी बड़ी वारदात के होने से क्षेत्र में भय का माहौल है।

लोगों में रोष और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

स्थानीय लोगों ने घटना को दिनदहाड़े कानून व्यवस्था की खुलेआम चुनौती बताते हुए सुरक्षा में सख्ती की मांग की है। भाजपा नेता अमरपाल सैनी की बहादुरी को लोगों ने सराहा है, जबकि पुलिस को बदमाशों को जल्द पकड़ने की हिदायत दी गई है।

Releated Posts

अलीगढ़: नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों को बनाया साथी, सफाई अभियान में मांगा सहयोग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, वार्ड 15 – शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड…

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top