हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कृषि विज्ञान संकाय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित नोडल सेल का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह उद्घाटन विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान एवं प्रसार कार्यक्रम को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
उद्घाटन समारोह के दौरान कृषि संकाय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, कृषि शिक्षा केंद्र (CAE) की समन्वयक, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं (स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी) उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने “प्रयोगशाला से खेत तक” की अवधारणा को लागू करने पर बल देते हुए कृषि अनुसंधान को राष्ट्र की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने कृषि संकाय में नई शिक्षकीय नियुक्तियों को शीघ्र स्वीकृति देने की घोषणा भी की।

संकाय में हो रहा विस्तार
कार्यक्रम में कृषि संकाय के डीन प्रो. अकरम ए. ख़ान ने जानकारी दी कि संकाय अब पहले के चार विभागों से बढ़कर 17 विविध शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिसमें बी.एससी. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) भी शामिल है। उन्होंने नोडल सेल की स्थापना को अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में एक रणनीतिक कदम बताया।
नवाचार और अनुसंधान को मिलेगा बल
प्रो. ख़ान के अनुसार, नोडल सेल न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि नवाचारों को प्रयोगशालाओं से खेतों तक पहुंचाने में भी सहायक सिद्ध होगा, जिससे सतत कृषि प्रणाली और खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
धन्यवाद और संचालन
समारोह का समापन प्रोफेसर मुजीबुर्रहमान ख़ान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने कृषि क्षेत्र में कुलपति की प्रतिबद्धता की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मरियम फातिमा ने किया।