हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑17 मई : 2025
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज़ और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास और भावनात्मक रहा। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस गौरवपूर्ण मौके पर रोहित के माता-पिता, पत्नी रितिका सजदेह और भाई भी मौजूद रहे। स्टैंड का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में रोहित शर्मा के माता-पिता द्वारा किया गया।
इस मौके पर रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने इस सम्मान को अपने परिवार और क्रिकेट यात्रा से जोड़ा। उन्होंने कहा,
“यह एक अद्भुत एहसास है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस स्टैंड के पीछे एक रेलवे ट्रैक है, और मुझे वे दिन याद हैं जब हम ट्रेन से यहां आते थे और सिर्फ एक झलक पाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम को देखते थे। आज उस स्टेडियम में मेरा नाम जुड़ गया है — यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।”
वीडियो में देखा गया कि रोहित शर्मा के माता-पिता ने मंच पर आकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक स्विच दबाकर “रोहित शर्मा स्टैंड” का उद्घाटन किया। इस दौरान रोहित की पत्नी रितिका, उनके बगल में खड़ी थीं और उनके चेहरे पर गर्व और संतोष साफ झलक रहा था।
रोहित ने मंच से कहा,
“मैं अपने माता-पिता और परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए कई त्याग किए। आज जो हो रहा है, वह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में सिर्फ भारत और मुंबई के लिए खेलना चाहता था, लेकिन आज मेरा नाम उन दिग्गजों के बीच जुड़ रहा है जिनकी मैंने हमेशा पूजा की है।”
इस स्टैंड के उद्घाटन के साथ ही रोहित शर्मा का नाम अब वानखेड़े स्टेडियम में उन महान खिलाड़ियों के साथ दर्ज हो गया है, जिनमें पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार शामिल हैं। रोहित का नाम अब भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बन गया है।
अब रोहित शर्मा 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले IPL मैच में एक और ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनेंगे। यह पहली बार होगा जब वह अपने नाम वाले स्टैंड के सामने मैदान में उतरेंगे। फैंस के लिए भी यह पल बेहद खास होगा, जब वे अपने चहेते खिलाड़ी को उसी स्टेडियम में खेलते देखेंगे, जहां अब उनका नाम अमर हो गया है।