हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
भारत और कनाडा के बीच बिगड़े रिश्तों के बीच अब एक नई शुरुआत देखने को मिली है। दोनों देशों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की है। भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। पटनायक वर्तमान में स्पेन में राजदूत हैं और जल्द ही कनाडा में कार्यभार संभालेंगे। वहीं, कनाडा ने क्रिस्टोफ़र कूटर को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है, यह पद पिछले साल से खाली पड़ा था।
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने इस नियुक्ति को भारत के साथ कूटनीतिक जुड़ाव को गहरा करने और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने का संकेत बताया है। गौरतलब है कि भारत के पिछले उच्चायुक्त ने अक्तूबर 2023 में कनाडा छोड़ दिया था। कनाडा ने कहा था कि वे उन छह भारतीय राजनयिकों में शामिल थे जिन्हें सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े विवाद के बाद निष्कासित किया गया। हालांकि भारत ने स्पष्ट किया था कि उच्चायुक्त को वापस बुलाया गया है और उसी दिन भारत ने भी छह वरिष्ठ कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था, जिनमें तत्कालीन कार्यवाहक उच्चायुक्त भी शामिल थे।
भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव उस समय बढ़ गया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका रही। भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। महीनों की कूटनीतिक खींचतान के बाद अब उच्चायुक्तों की बहाली से दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।