• Home
  • नई दिल्ली
  • India Pakistan Tension: सुरक्षा कारणों से Air India और IndiGo ने 13 मई के लिए कई फ्लाइट्स की कैंसिल
Image

India Pakistan Tension: सुरक्षा कारणों से Air India और IndiGo ने 13 मई के लिए कई फ्लाइट्स की कैंसिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13 मई : 2025,

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने बड़ा फैसला लिया है। देश की दो प्रमुख एयरलाइंस—एयर इंडिया और इंडिगो (IndiGo)—ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मई 2025 के लिए कई फ्लाइट्स को रद्द (Cancelled Flights) कर दिया है। इन उड़ानों में जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, लेह, राजकोट और अमृतसर जैसे संवेदनशील शहर शामिल हैं।

IndiGo का बयान: “आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13 मई को जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ और राजकोट से संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

IndiGo ने कहा: “आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है। वर्तमान हालात को देखते हुए उपरोक्त शहरों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी समय रहते देंगे।”

Air India ने आठ शहरों की उड़ानों पर लगाई रोक

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने भी ताजा हालात को गंभीर मानते हुए 13 मई को आठ शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। इनमें जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल हैं।

Air India का एक्स पोस्ट: “भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा घटनाक्रम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उपरोक्त शहरों के लिए मंगलवार 13 मई की सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह आगे की जानकारी के लिए हमारे प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए रखें।”

किन शहरों से उड़ानें रद्द हुईं?

एयरलाइंसरद्द की गई उड़ानों के शहर
IndiGoजम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, लेह, अमृतसर, राजकोट
Air Indiaजम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट

क्या है पीछे की वजह?

हालांकि एयरलाइंस की ओर से किसी सीधे खतरे या घटना का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव और सुरक्षात्मक कदमों के चलते यह निर्णय लिया गया है। दोनों एयरलाइंस इस बात को स्पष्ट कर चुकी हैं कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है और इसी कारणवश यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top