हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
लंदन/नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा ऐतिहासिक बन गई जब भारत और यूके ने एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता 24 जुलाई को चेकर्स (यूके प्रधानमंत्री का आधिकारिक ग्रामीण निवास) में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बैठक के दौरान संपन्न हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर भारत और यूके को “स्वाभाविक साझेदार” करार देते हुए कहा कि यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यह FTA व्यापार, निवेश, तकनीकी नवाचार और रोज़गार सृजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसरों के द्वार खोलेगा।
यह समझौता आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन डॉलर के पार ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसमें वस्तुओं और सेवाओं पर आयात शुल्क में कटौती, उद्यमों को नया बाजार उपलब्ध कराना और डिजिटल व्यापार में सहयोग जैसे बिंदु शामिल हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी इस समझौते को “यूके-भारत संबंधों का नया युग” बताते हुए कहा कि यह समझौता हमारे नागरिकों के लिए समृद्धि और अवसर लेकर आएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता ब्रेग्ज़िट के बाद यूके की वैश्विक व्यापार नीति में भारत को प्रमुख स्थान देता है, वहीं भारत के लिए यह एक और वैश्विक मंच पर आर्थिक मजबूती का प्रतीक है।
यह समझौता न केवल आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि दो लोकतांत्रिक देशों के बीच आपसी विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी का प्रतीक भी है।