हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
नई दिल्ली – भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों अंतरिक्ष यात्री Axiom Mission-4 के तहत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं। स्पेस स्टेशन में एंट्री के बाद वहां मौजूद क्रू मेंबर्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्पेस स्टेशन में दाखिल होते हुए मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन सबसे पहले आईएसएस में दाखिल हुईं। उनके पीछे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, और फिर पोलैंड के मिशन विशेषज्ञ एवं यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़े इंजीनियर स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की स्पेस स्टेशन में पहुंचे।
आईएसएस पर पहुंचते ही चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने ह्यूस्टन स्थित मिशन कंट्रोल सेंटर को हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जिसका वीडियो अब सार्वजनिक हो चुका है।
नासा द्वारा जारी बयान के अनुसार, “गुरुवार, 26 जून 2025 को सुबह 6:31 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे) स्पेसएक्स ड्रैगन यान Axiom Mission-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा।” यह मिशन चौथा निजी अंतरिक्ष यात्री अभियान है।
मिशन कमांडर व्हिटसन, जो अपने पांचवें अंतरिक्ष अभियान पर हैं, ने कहा:
“हम यहां आकर बेहद खुश हैं। पृथ्वी से इतनी दूर, यह एक लंबे एकांत का अनुभव रहा।”
यह पहला अवसर है जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचा है, जिससे भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।