हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव शनिवार को चौथे दिन और गहरा गया। देर रात श्रीनगर सहित कई संवेदनशील इलाकों में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिनमें कुछ हथियारयुक्त थे।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने उसके चार सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया है, जिसमें रावलपिंडी स्थित एक प्रमुख एयरबेस भी शामिल है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भारत की इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान “जवाब देगा।” हालांकि, भारत सरकार की ओर से इन दावों पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
ड्रोन हमलों से दहले सीमावर्ती इलाके, पंजाब के फिरोजपुर में 25 धमाके
शनिवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक फैले 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन गिरने से हुए 25 धमाकों में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कई ड्रोन हमलों को नाकाम किया।
जालंधर के कंगनीवाल गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए। स्थानीय निवासी सुरजीत कौर ने बताया कि “घर के ऊपर लाल फ्लैश दिखाई दी, फिर तेज धमाका हुआ। ब्लैकआउट हो गया और पानी की टंकी फट गई।”
पाकिस्तान ने किया हवाई क्षेत्र बंद, भारत की जवाबी कार्रवाई तेज
तनाव के चलते पाकिस्तान ने शनिवार, 10 मई को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
भारत की ओर से भी त्वरित और सटीक जवाबी कार्रवाई की जा रही है। LOC के कई इलाकों में रुक-रुक कर भारी गोलीबारी हो रही है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर हमले की कोशिश को विफल कर दिया गया है। पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, फाजिल्का और अमृतसर में भी ड्रोन या विस्फोटों की सूचना है।
जी7 देशों की अपील: संयम बरतें भारत-पाक, बातचीत से निकाले हल
भारत-पाक तनाव को लेकर G7 देशों ने चिंता जाहिर करते हुए संयम बरतने की अपील की है। कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि “यह तनाव पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा है।”
G7 ने दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और आग्रह किया कि समाधान बातचीत के ज़रिए निकाला जाए।
मीडिया ब्रीफिंग टली, सरकार की लोगों से अपील: घरों में रहें, सतर्क रहें
भारत सरकार की ओर से आज सुबह की निर्धारित मीडिया ब्रीफिंग को सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। नई समय-सारणी जल्द जारी की जाएगी।
सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की अपील की है। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं।