हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 16 जुलाई 2025 – जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को किसान कल्याण केन्द्र, क्वार्सी फार्म परिसर में किसान दिवस का आयोजन उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इसमें जिले के अधिकारी और कई प्रमुख कृषकों ने भाग लिया, जिनमें चौधरी नवाब सिंह, प्रमोद वर्मा, गुलवीर सिंह, संतोष कुमार, मनवीर सिंह तौमर आदि शामिल रहे।

धान कीट प्रबंधन व फसल बीमा पर जानकारी
केवीके छेरत के वैज्ञानिक डॉ. असरफ अली ने धान की फसल में लगने वाले कीट और रोगों की रोकथाम पर वैज्ञानिक जानकारी दी और किसानों की समस्याओं का समाधान किया। फसल बीमा प्रतिनिधि ने बताया कि बीमा नहीं करवाने की स्थिति में किसान 24 जुलाई (खरीफ) या 24 दिसंबर (रबी) तक बैंक में सूचित करें। फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर देनी होगी, जिसके बाद सर्वे कर दो माह में क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
मक्का क्रय की स्थिति
उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले की 6 मंडियों में सरकारी कांटे लगे हैं, जिन पर 14% नमी तक की मक्का 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जा रही है। लक्ष्य 19000 क्विंटल है, जिसमें से अब तक 1300 क्विंटल खरीदी जा चुकी है।
किसानों की मुख्य मांगें
किसान नेता गुलवीर सिंह ने अच्छी गुणवत्ता की कृषि रक्षा दवाएं उपलब्ध कराने, नैनो उर्वरक अनिवार्यता खत्म करने और यूरिया की कीमत पर नियंत्रण की मांग रखी। ट्रांसफार्मर 20 दिन से खराब होने की शिकायत पर तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया। वहीं, छर्रा मंडी में तौल सुविधा बढ़ाने की मांग भी उठी।
समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
उप कृषि निदेशक ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।