• Home
  • अलीगढ
  • कासगंज में एसआईआर कार्य का गहन निरीक्षण, शिफ्टेड मतदाताओं के रि-वेरिफिकेशन के निर्देश
Image

कासगंज में एसआईआर कार्य का गहन निरीक्षण, शिफ्टेड मतदाताओं के रि-वेरिफिकेशन के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़ मंडल की आयुक्त एवं मतदाता रोल पर्यवेक्षक संगीता सिंह ने मंगलवार को कासगंज जनपद में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के अंतर्गत चल रहे मतदाता सूची अद्यतन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढोलना क्षेत्र के वाहिदपुर माफी स्थित मतदान केंद्रों का दौरा कर बूथ संख्या 190 एवं 191 पर अभिलेखों की जांच की तथा नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 301 से 307 तक एसआईआर कार्य का सत्यापन किया। निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं पूर्णता सुनिश्चित करना रहा।

आयुक्त संगीता सिंह ने मौके पर बीएलओ, बीएलए एवं स्थानीय मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर की जमीनी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने अपील की कि जो युवक-युवतियां 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।

निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 190 की बीएलओ आकांक्षा रस्तोगी ने बताया कि यहां 1005 मतदाताओं में से 870 का डिजिटाइजेशन हो चुका है और 133 एएसडी मतदाता चिन्हित किए गए हैं। वहीं बूथ संख्या 191 के बीएलओ योगेश कुमार ने बताया कि 857 मतदाताओं में से 644 का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है तथा 43 एएसडी मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के बूथ संख्या 301 से 307 तक अलग-अलग बूथों पर प्राप्त गणना प्रपत्रों, एएसडी एवं शिफ्टेड मतदाताओं की स्थिति की जानकारी आयुक्त को दी गई।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि शिफ्टेड मतदाताओं का अनिवार्य रूप से रि-वेरिफिकेशन किया जाए, ताकि उनका नाम सही निर्वाचन क्षेत्र में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसे वास्तविक निवास स्थान के अनुसार गणना प्रपत्र भरना चाहिए। 31 दिसंबर को अस्थायी मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां व दावे दर्ज कराए जा सकेंगे।

एसडीएम सदर दिग्विजय ने बताया कि शिफ्टेड मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए मुनादी सहित हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव सहित अन्य निर्वाचन कर्मचारी उपस्थित रहे।

#VoterListRevision #SIRProcess #ElectionCommission #VoterAwareness #KasganjNews

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top