हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 21 जून 2025
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विविध आयोजन हुए। राजनीतिक नेताओं से लेकर आम नागरिकों तक ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ योग कार्यक्रमों में भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग कर कार्यक्रम की अगुवाई की, वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के अंबेडकर पार्क में योग अभ्यास किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

100 से अधिक योग पार्कों का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्कों का विकास किया है। इन पार्कों में योगाभ्यास के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अंबेडकर पार्क में भी भारी संख्या में लोग योग करने पहुंचे, जिससे योग के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता साफ झलकी।
“स्वस्थ शरीर से पूरे होते हैं सपने”: मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर में योग सत्र के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा की शक्ति को जागृत करने का माध्यम है। यह भारत की महान ऋषि परंपरा का हिस्सा है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत समाज का निर्माण हो सके।
लखनऊ में 1000 से अधिक स्थानों पर हुआ आयोजन
लखनऊ में योग दिवस के तहत नगर निगम डिग्री कॉलेज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस समेत 1000 से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग सत्रों का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय के सेकेंड फ्लोर पर महापौर, नगर आयुक्त समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर योग किया।
राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण) दानिश आजाद अंसारी, राज्यसभा सांसद व लखनऊ के पूर्व मेयर दिनेश शर्मा ने भी योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया। इन आयोजनों ने समाज के सभी वर्गों को योग से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।