हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025 लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी पंचायत चुनावों से पहले गांव-गांव तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा, जिसमें राज्य की हर ग्राम पंचायत को शामिल किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार की प्रमुख वित्तीय योजनाएं—प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY)—को ग्रामीण जनता तक घर-घर पहुंचाया जाएगा।
निष्क्रिय जनधन खातों का होगा पुनः सत्यापन
इस अभियान के तहत निष्क्रिय पड़े जनधन खातों का पुनः KYC सत्यापन किया जाएगा और आवश्यक होने पर नए बैंक खाते भी खोले जाएंगे। वहीं, बीमा और पेंशन योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लोगों का नामांकन कराने पर विशेष जोर रहेगा।
‘सबका साथ, सबका विकास’ को मिलेगा धरातल
सरकार का कहना है कि यह पहल ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में बड़ा कदम है। वित्त मंत्रालय के तहत संचालित इस मुहिम की निगरानी उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (संस्थागत वित्त) करेंगे। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में अभियान की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित करें।
हर ग्राम पंचायत में अनिवार्य होंगे शिविर
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और मौके पर ही आवेदन व नामांकन की सुविधा मिलेगी।

















