• Home
  • अलीगढ
  • उत्तर प्रदेश: दामाद के साथ भागी सास, पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा – कहा, “अगर सामने आ गई तो जान से मार दूंगा”
Image

उत्तर प्रदेश: दामाद के साथ भागी सास, पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा – कहा, “अगर सामने आ गई तो जान से मार दूंगा”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। यहां एक महिला, 38 वर्षीय अनीता, अपने ही दामाद राहुल (27 वर्ष) के साथ घर से फरार हो गई। राहुल वही युवक है, जिसकी शादी अनीता की बेटी शिवानी से 16 अप्रैल को तय थी। लेकिन इससे पहले ही, 8 अप्रैल को अनीता और राहुल घर से गहने और नकदी लेकर भाग निकले।

पति जितेंद्र का फूटा गुस्सा: “वो अब मेरे लिए मर चुकी है”

अनीता के पति जितेंद्र ने मीडिया के सामने बड़ा और कड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि अगर अनीता वापस लौट आती है, तो क्या वे उसे अपनाएंगे, तो उन्होंने साफ कहा –
“अगर वह मेरी आंखों के सामने आ जाए, तो जान से मार दूंगा। मैं उसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा। वो अब मेरे लिए मर चुकी है।”

जितेंद्र का कहना है कि अनीता ने जो किया, उसने उनके आत्मसम्मान को पूरी तरह कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनका अनीता से कोई रिश्ता नहीं है।
“मुझे बस अपने गहने और नकदी चाहिए। वो मेरी मेहनत की कमाई है, जिसे अनीता अपने प्रेमी पर लुटाने का कोई हक नहीं रखती।”

दामाद राहुल का दावा: “अब अनीता मेरी है”

इस मामले में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब अनीता के साथ फरार राहुल ने देर रात जितेंद्र को फोन कर कहा –
“अब अनीता मेरी है। 20 साल से वह तुम्हारे साथ थी, लेकिन तुमने उसे खुश नहीं रखा। अब वह तुम्हारे पास कभी नहीं लौटेगी।”

इसके बाद से दोनों के फोन बंद आ रहे हैं। राहुल के पिता ने बताया कि राहुल शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में फोन करके उसने कहा कि वह अब कभी वापस नहीं आएगा।

गांव में चर्चा का विषय बनी ‘प्रेम कहानी’

गांव और आसपास के इलाकों में यह मामला चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। रिश्तेदारों और ग्रामीणों के अनुसार, अनीता और राहुल के बीच पहले से ही प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी को इस हद तक जाने की उम्मीद नहीं थी।

इस घटना से बेटी शिवानी और पूरा परिवार सदमे में है। जहां एक तरफ शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब घर में सिर्फ अपमान और पीड़ा का माहौल है।

Releated Posts

भव्य और एतिहासिक खूबसूरती की मिसाल बनेगा एतिहासिक अचल सरयू पार लीला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नगर निगम के राजस्व में होगी वृद्धि की दिशा में एक नया उदाहरण बनेगा अचल…

अलीगढ़ ,नगर निगम की कार्यवाही से मामू भांजा रेडियो मार्केट अतिक्रमण मुक्त

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रविवार को की गई बड़ी कार्रवाई में मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट को अतिक्रमण…

ब्राह्मण सेवा संस्थान ने दिखाई सेवाभावना, परीक्षार्थियों को कराया नाश्ते का वितरण

अलीगढ़। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संस्थान ने रविवार को अलीगढ़ के आज के पी.…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top