• Home
  • नई दिल्ली
  • ऑपरेशन सिंदूर News Live : आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन सिंदूर, 100 से ज्यादा आतंकी किए ढेर, बोले DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई
Image

ऑपरेशन सिंदूर News Live : आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन सिंदूर, 100 से ज्यादा आतंकी किए ढेर, बोले DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,

नई दिल्ली/पहलगाम।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस भीषण हमले के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था। सेना ने इसे राष्ट्र के संकल्प की परीक्षा मानते हुए जवाबी कार्रवाई की।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, “पहलगाम की क्रूरता ने हमें चेताया कि अब निर्णायक संदेश देने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर आतंक के अपराधियों को दंडित करने और उनके ढांचे को ध्वस्त करने के इरादे से शुरू किया गया।”

पहलगाम हमले के बाद ही युद्ध की तैयारी के साथ समुद्र में उतर गई थी नौसेना’, बोले वाइस एडमिरल एएन प्रमोद

News Live: 07:46 PM, 11-May-2025 वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायराना हमलों के बाद, भारतीय नौसेना के वाहक युद्ध समूह, सतही बल, पनडुब्बियों और विमानन परिसंपत्तियों को पूरी तरह से युद्ध की तैयारी के साथ तुरंत समुद्र में तैनात किया गया था. हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और परिशोधन किया. हमारे बल उत्तरी अरब सागर में निर्णायक और निवारक मुद्रा में पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हम अपने चुने हुए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला कर सकें. भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर किया, ज्यादातर बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब, जिस पर हमने लगातार नजर रखी. हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही संतुलित, आनुपातिक, गैर-उग्र और जिम्मेदार रही है. जैसा कि हम कह रहे हैं, भारतीय नौसेना पाकिस्तान की ओर से किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए विश्वसनीय निवारक मुद्रा में समुद्र में तैनात है.”

हमारा काम लाशों को गिनना नहीं, उसे दुश्मन को करने दें’, बोले एयर मार्शल एके भारती

News Live: 07:38 PM, 11-May-2025 एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित असर हुआ. कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है. हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं.”

 हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, पाकिस्तानियों ने नागरिकों को- भारतीय सेना

News Live: 07:33 PM, 11-May-2025 पाकिस्तानी सेना को हुए जान-माल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “मैंने नियंत्रण रेखा पर 35-40 लोगों के मारे जाने का उल्लेख किया है और कृपया याद रखें कि जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, तो पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया भी भारतीय सेना या भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे पर थी. हमारे लक्ष्य आतंकवाद था और बाद में, जब उन्होंने हमारे बुनियादी ढांचे पर हवाई घुसपैठ और हवाई अभियान शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और हताहत हुए होंगे, लेकिन उनका अभी भी आकलन किया जा रहा है.”

‘ड्रोन हमले लाहौर के पास से किए जा रहे थे’, जानें भारतीय सेना ने कैसे दिया जवाब

 News Live: 07:30 PM, 11-May-2025 एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “8 और 9 की रात को, 22:30 बजे से ही, हमारे शहरों पर ड्रोन, मानवरहित हवाई वाहनों का व्यापक हमला हुआ, जो श्रीनगर से शुरू होकर नलिया तक गया. हम तैयार थे और हमारी हवाई रक्षा तैयारियों ने सुनिश्चित किया कि जमीन पर या दुश्मन की ओर से नियोजित किसी भी लक्षित लक्ष्य को कोई नुकसान न पहुंचे. एक संतुलित और संतुलित प्रतिक्रिया में, हमने एक बार फिर लाहौर और गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों, निगरानी रडार साइटों को निशाना बनाया. ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका हमने जवाब दिया. जबकि ड्रोन हमले लाहौर के नजदीक कहीं से किए जा रहे थे, दुश्मन ने अपने नागरिक विमानों को भी लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी, न केवल उनके अपने विमान बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमान भी, जो काफी असंवेदनशील है और हमें अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ी.”

हर जगह से दिया जा रहा था पाकिस्तान को जवाब

 News Live: 07:25 PM, 11-May-2025 डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जमीन पर हमने भारतीय वायुसेना के साथ एक एकीकृत ग्रिड स्थापित करने के लिए वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्धक परिसंपत्तियों की तैनाती जैसे कुछ उपाय भी किए हैं और मैंने आपमें से कुछ लोगों को हवाई घुसपैठ को नकारने और उसका मुकाबला करने के लिए इस तरह की संरचना के लाभों के बारे में बहुत कुछ कहते और सुनते देखा है. हमने जमीन, समुद्र और वायु क्षेत्रों में अपने बलों की आवाजाही को शामिल करने के लिए तैनाती भी की. 9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों की ओर से इसी तरह की घुसपैठ देखी गई और इस बार हवाई क्षेत्रों और कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण रसद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का एक ठोस प्रयास किया गया, हालांकि एक बार फिर असफल रहा और एकीकृत भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना की वायु रक्षा की ओर से बहादुरी और कुशलता से इसका खंडन किया गया.”

पाकिस्तान में कितनी मची तबाही, भारतीय सेना ने बताया

 News Live: 07:20 PM, 11-May-2025 डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से बार-बार हमले हुए. सभी को विफल कर दिया गया. बताया गया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं.”

वायुसेना और थलसेना ने किए आतंकी ठिकाने तबाह

 News Live: 07:11 PM, 11-May-2025 भारतीय सेना ने बताया कि वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में हमले को अंजाम दिया, जबकि बाकी बचे आतंकी ठिकानों पर बाकी थलसेना ने कार्रवाई की. 

एयर मार्शल एके भारती ने मुरीदके आतंकी कैंप पर मिसाइल अटैक के बारे में दी जानकारी

News Live: 07:05 PM, 11-May-2025 एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “जैसा कि डीजीएमओ ने पहले ही बताया है, पहलगाम में हुई निंदनीय हरकत के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. घटनाक्रम का क्रम विस्तार से साझा किया गया है. नौ निर्धारित लक्ष्यों में से, भारतीय वायु सेना को बहावलपुर और मुरीदके में कुख्यात आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर सौंपे गए थे, जो दोनों पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित हैं. टारगेट सिस्टम के गहन विश्लेषण के बाद, हमने प्रभावी संलग्नता और न्यूनतम संपार्श्विक क्षति सुनिश्चित करने के लिए हवा से सतह पर निर्देशित युद्ध सामग्री का उपयोग करके सटीक हमले किए.” 

 News Live: 07:00 PM, 11-May-2025 भारत की गोलाबारी में पाकिस्तान की सेना के 35-40 जवान भी मारे गए
9 और 10 मई की रात को भी पाकिस्तान ने एयरफील्ड और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। थलसेना और वायुसेना की समेकित वायु रक्षा प्रणाली की वजह से हर हमले को नाकाम कर दिया गया। भारत की गोलाबारी में पाकिस्तान की सेना के 35-40 जवान मारे गए।

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, शिव तांडव स्तोत्र की गूंज

ऑपरेशन की जानकारी देने पहुंचे एयरमार्शल एके भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, और मेजर जनरल एसएस शारदा ने प्रेस वार्ता की शुरुआत एक ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति से की, जिसकी पृष्ठभूमि में शिव तांडव स्तोत्र का संगीत बज रहा था — यह भारतीय सेना के अडिग संकल्प और मजबूत मानसिकता का प्रतीक बना।

सटीक निशाना: नौ आतंकी शिविरों पर एकसाथ हमला

सेना अधिकारियों ने बताया कि सोच-समझकर चुने गए नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमला किया गया। इन ठिकानों में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर कर दिए गए। कई आतंकी अड्डे भारतीय जवाबी हमले की आशंका से खाली हो गए।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल हाई-वैल्यू टारगेट रऊफ अजहर को भी इस कार्रवाई में खत्म कर दिया गया, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी नेटवर्क के बड़े चेहरों में से एक था।

भारत का सख्त संदेश: आतंक का अंत तय

ऑपरेशन सिंदूर ने साफ कर दिया है कि भारत अब आतंक के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारतीय सेना ने रणनीतिक, मानसिक और सैन्य स्तर पर अपनी तैयारी और इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए यह संदेश दिया है कि निर्दोष नागरिकों पर हमला अब आतंकियों को बहुत भारी पड़ेगा।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top