हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
झकरकटी बस अड्डा होगा पूरी तरह से आधुनिक
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित झकरकटी बस अड्डा, जो कि अब तक का सबसे व्यस्त और प्रमुख बस अड्डा रहा है, जून महीने से 2 से 3 साल के लिए बंद होने जा रहा है। इसका कारण है इस पुराने बस अड्डे का पुनर्निर्माण। इसे अब नए और अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के अंतर्गत की जाएगी।
राज्य का सबसे मॉडर्न बस अड्डा होगा झकरकटी
नई योजना के अनुसार, झकरकटी बस अड्डा न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे आधुनिक और सुविधाजनक बस अड्डा बनने वाला है। इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मई के अंत या जून की शुरुआत से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बस सेवाएं अस्थायी स्थानों से संचालित होंगी
जब तक नया बस अड्डा तैयार नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों की सुविधा के लिए झकरकटी से चलने वाली बसों का संचालन रावतपुर, सिंहनेर सिटी, और पेपर्स फैक्ट्री के पास अस्थायी बस अड्डों से किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर अस्थायी व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
रोज़ाना 1000 से अधिक बसों का संचालन होता है
झकरकटी बस अड्डा कानपुर का सबसे व्यस्त बस अड्डा है, जहाँ से प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक बसें विभिन्न जिलों और राज्यों की ओर रवाना होती हैं। यही कारण है कि इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
नए बस अड्डे में होंगी ये सुविधाएं
निर्माण के बाद झकरकटी बस अड्डा केवल एक ट्रांसपोर्ट हब ही नहीं रहेगा, बल्कि एक मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स बन जाएगा, जिसमें यात्रियों और आम लोगों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
- मॉल और शॉपिंग एरिया
- होटल और रेस्टोरेंट्स
- सिनेमा हॉल
- फूड कोर्ट और किड्स ज़ोन
- डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम – बसों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी बड़ी स्क्रीन पर डिजिटल रूप में दी जाएगी।