हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :29 जुलाई 2025
अलीगढ़ के कांवड़िए जतिन सैनी की कांवड़ यात्रा उस समय संकट में पड़ गई जब बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में विश्राम के दौरान उसकी कांवड़ चोरी हो गई। यह घटना तालिबपुर में एक दुकान के सामने घटी, जहां कांवड़ियों के लिए खाट बिछाई गई थी। रात लगभग एक बजे एक युवक ने जतिन को जगाकर बताया कि उसकी कांवड़ गायब है। आसपास तलाशने पर भी जब कांवड़ नहीं मिली तो जतिन फूट-फूट कर रोने लगा। उसने वहां मौजूद लोगों पर चोरी का संदेह जताया, जिससे मौके पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए। घबराकर जतिन आगे बढ़ गया और सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा कर दी।
सोशल मीडिया पर जतिन के रोते हुए वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पूछताछ के बाद उसे घटनास्थल पर वापस लाया गया। जांच में कांवड़ का डंडा वहीं पड़ा मिला, लेकिन कलश गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट कुछ नहीं मिला। पुलिस ने लखनऊ मुख्यालय को सूचना दी, जहां से तत्काल हरिद्वार से नई कांवड़ लाकर देने के निर्देश जारी हुए।
पुलिस ने मात्र चार घंटे के भीतर हरिद्वार से नई कांवड़ मंगवाकर जतिन को सौंपी। कांवड़ प्राप्त होने के बाद जतिन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और पैदल यात्रा जारी रखते हुए कांवड़ खेरेश्वर धाम पर चढ़ाई। इस पूरी घटना ने सोशल मीडिया की ताकत और पुलिस की तत्परता दोनों को उजागर किया। जतिन ने बाद में एक वीडियो पोस्ट कर पुलिस की सराहना की, जो तेजी से वायरल हो रहा है।