• Home
  • धर्म/अध्यात्म
  • केदारनाथ यात्रा 2025: बीमार घोड़ा-खच्चरों के लिए क्वारंटीन सेंटर, प्रशासन की नई पहल
Image

केदारनाथ यात्रा 2025: बीमार घोड़ा-खच्चरों के लिए क्वारंटीन सेंटर, प्रशासन की नई पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

2 मई से शुरू हो रही यात्रा के लिए प्रशासन सतर्क

केदारनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत आगामी 2 मई से हो रही है, और इस बार प्रशासन ने यात्रा को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस बार यात्रा मार्ग पर बीमार घोड़ा-खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा, ताकि अन्य जानवर संक्रमण की चपेट में न आएं और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

कोटमा और फाटा में बनेंगे विशेष क्वारंटीन सेंटर

पशुपालन विभाग ने कोटमा और फाटा में विशेष क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 30 जानवरों की होगी। यह पहली बार है जब यात्रा मार्ग पर जानवरों के लिए इतनी सुनियोजित चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है।

डॉ. भूपेंद्र जंगपांगी (अपर निदेशक, पशुपालन विभाग देहरादून) ने जानकारी दी कि इन सेंटरों में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जाएगा। सात-सदस्यीय डॉक्टरों की टीम को पहले से ही तैनात कर दिया गया है, और आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी अस्थायी क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

हॉर्ष फ्लू के मामलों के बाद लिया गया फैसला

प्रशासन का यह कदम हाल की उन घटनाओं के बाद उठाया गया है, जब बीरों, बष्टी, जलई, मनसूना और गौंडार गांवों में कई घोड़ा-खच्चरों में हॉर्ष फ्लू (इक्वाइन इन्फ्लूएंजा) के लक्षण पाए गए थे। गौंडार गांव में तीन खच्चरों की मौत भी इस बीमारी के कारण हो चुकी है।

इसी के चलते पहले घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब संक्रमण पर काबू पाने के बाद पंजीकरण शिविरों को पुनः शुरू किया गया है।

सिर्फ स्वस्थ जानवर ही होंगे यात्रा में शामिल

पंजीकरण शिविरों में हर जानवर की खून की जांच की जा रही है। केवल हॉर्ष फ्लू और ग्लैंडर्स जैसी बीमारियों से पूरी तरह निगेटिव पाए गए जानवरों को ही केदारनाथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यात्रियों और जानवरों दोनों की सुरक्षा पर जोर

प्रशासन की यह पहल ना सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा, बल्कि घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य के लिहाज से भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चरों की भूमिका अहम होती है, और उनके स्वास्थ्य की अनदेखी मानव और पशु दोनों के लिए खतरा बन सकती है।

Releated Posts

मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने की विधि: जानें सही तरीका, लाभ और गलती हो जाए तो क्या करें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है और इस दिन विशेष…

ByByHindustan Mirror NewsNov 18, 2025

देवउठनी एकादशी से शुरू होते हैं शुभ कार्य: जानें देवोत्थान का धार्मिक महत्व

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देवउठनी एकादशी 2025:हिंदू धर्म में देवउठनी या देवप्रबोधिनी एकादशी का विशेष महत्व है। यह पर्व…

ByByHindustan Mirror NewsOct 29, 2025

प्रीति योग और स्वाति नक्षत्र में आज होगा गोवर्धन महाराज पूजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दीपोत्सव के पंचदिवसीय पर्वों में आज गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है। कार्तिक शुक्ल पक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsOct 22, 2025

धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू: मूर्ख नहीं, बुद्धिमान पक्षी है विज्ञान के अनुसार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उल्लू को लेकर समाज में दो तरह की मान्यताएं हैं—एक ओर इसे मूर्ख समझा जाता…

ByByHindustan Mirror NewsOct 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top