हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले (Inter-District Transfer) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब शिक्षक 20 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तिथि 11 अप्रैल निर्धारित थी।
तकनीकी समस्याओं और विलंब के कारण बढ़ी तिथि
शासन द्वारा यह निर्णय तकनीकी दिक्कतों और शिक्षक संगठनों की मांगों के चलते लिया गया है। कई जिलों में समय पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी, जबकि कुछ जिलों में पोर्टल पर तकनीकी खामियों के कारण शिक्षक आवेदन नहीं कर पाए।
अब तक 30 हजार शिक्षक कर चुके हैं आवेदन
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक लगभग 30,000 शिक्षक अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं। तिथि बढ़ने से अब और भी शिक्षक इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
पंजीकरण में संशोधन का भी मिला एक और अवसर
शिक्षकों को अब अपने पंजीकरण में संशोधन करने का भी एक और मौका दिया गया है। वे अपने कार्यरत विद्यालय, पदनाम, मोबाइल नंबर, विषय आदि में बदलाव कर सकते हैं।
बीएसए कार्यालय में आपत्तियां और डाटा सुधार की तिथियां
- आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025
- बीएसए द्वारा डाटा सुधार की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल 2025
- हार्डकॉपी बीएसए कार्यालय में जमा करने की तिथि: 21 अप्रैल 2025