हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उद्योग क्षेत्र में 6.25 लाख और सेवा क्षेत्र में 2.50 लाख रुपये तक का मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाएगा।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाई स्कूल उत्तीर्ण उत्तर प्रदेश के मूल निवासी युवक-युवतियों को मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण आधारित है और इसके लिए अभ्यर्थी diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।
प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 11 सितम्बर को अलीगढ़ दौरे पर
अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 11 सितम्बर को अलीगढ़ आएंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार वे पूर्वान्ह 11:30 बजे महाराजगढ़, टप्पल पहुंचेंगे और 12:15 बजे तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 12:15 से 12:45 बजे तक बाढ़ राहत शिविर उपमंडी स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात 12:45 से 01:30 बजे तक विकास खंड टप्पल में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत मंत्री जी यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरे को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा व जनता से सीधे संवाद की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।