• Home
  • लखनऊ
  • लखनऊ: मेटा अलर्ट ने बचाई छात्र की जान
Image

लखनऊ: मेटा अलर्ट ने बचाई छात्र की जान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 10 जून 2025

लखनऊ, 10 जून 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेटा के अलर्ट सिस्टम ने एक बार फिर एक युवा की जिंदगी बचा ली। सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र ने 5जी फोन न मिलने और अन्य पारिवारिक कारणों से नाराज होकर आत्महत्या की धमकी दी थी। इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट को मेटा ने गंभीरता से लिया और तुरंत यूपी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद समय रहते छात्र को रेलवे ट्रैक की ओर जाने से रोका गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट से शुरू हुआ मामला
पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात छात्र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उसने लिखा, “सुबह पांच बजे ट्रेन से कटकर मेरी मौत होने वाली है।” इस पोस्ट को मेटा के स्वचालित सिस्टम ने तुरंत पकड़ा और रात 3:03 बजे पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल को ईमेल के जरिए अलर्ट भेजा। मेटा ने छात्र का फोन नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अलर्ट मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने छात्र की लोकेशन ट्रेस की और सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब छात्र के घर पहुंची तो पता चला कि वह पहले ही घर से निकल चुका है। परिजनों को घटना की जानकारी देकर पुलिस ने उनकी मदद से तलाश शुरू की। कुछ ही देर में छात्र को रेलवे लाइन की ओर जाने वाले रास्ते पर देखा गया। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित घर वापस लाया और उसकी काउंसलिंग की।

5जी फोन और बाइक न मिलने से थी नाराजगी
पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह ऑनलाइन क्लास के लिए 5जी फोन की मांग कर रहा था, क्योंकि उसके 4जी फोन में इंटरनेट की स्पीड कम होने से पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा, उसने अपने बड़े भाई से बाइक मांगी थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इन बातों से नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की ठान ली थी। पुलिस और परिजनों की काउंसलिंग के बाद छात्र ने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया।

मेटा और यूपी पुलिस की साझेदारी
यूपी पुलिस और मेटा के बीच 2022 से सोशल मीडिया पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट की निगरानी के लिए सहयोग चल रहा है। मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट का पता लगाकर तुरंत पुलिस को अलर्ट भेजता है। 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2025 तक इस साझेदारी के जरिए यूपी पुलिस 986 लोगों की जान बचा चुकी है।

Releated Posts

मायावती 9 अक्टूबर को लखनऊ में तीन लाख कार्यकर्ताओं की रैली करेंगी

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती आगामी 9 अक्टूबर को काशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित…

लखनऊ में फर्जी आईएएस अधिकारी पकड़ा गया, सरकारी कार्यक्रमों में बनता रहा वीआईपी

लखनऊ। वजीरगंज पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को भारतीय प्रशासनिक…

हाई कोर्ट ने चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लागू 79% आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लागू…

लखनऊ में STF की बड़ी कार्रवाई: ATM बदलकर लोगों को ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UPSTF) को बड़ी सफलता मिली है। मड़ियांव थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top