हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक से हुई साइबर ठगी के मामले में लखनऊ STF और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह ठगी का मामला लगभग 1.29 करोड़ रुपये का है।
जानकारी के अनुसार, ठगों ने खुद को जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़ित वैज्ञानिक को “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा दिया और डराकर उनसे यह मोटी रकम ऐंठ ली। यह रकम 125 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी, जिससे साइबर टीम को जांच में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
STF ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पेशे से इवेंट मैनेजमेंट और प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे काम भी करते हैं, जिससे उनके ठोस सामाजिक नेटवर्क और पहचान का फायदा उठाकर वे लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते थे। ठगी से प्राप्त धन को ये लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर साउथ एशियाई देशों में ट्रांसफर करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंक खाते जब्त किए गए हैं। साइबर सेल अब इस गैंग के बाकी सदस्यों और इनके विदेशी नेटवर्क की जांच में जुटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।