हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025,
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश। जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दलित युवक का शव गांव के पास एक निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। युवक की सिर में गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय मदन कठेरिया के रूप में हुई है, जो गांव तखरऊ का निवासी था और हाल ही में हैदराबाद से लौटा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण राहुल मिठास मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
हत्या की वारदात: मंदिर परिसर में पड़ा मिला लहूलुहान शव
मदन कठेरिया दो दिन पहले ही हैदराबाद से अपने गांव लौटा था, जहां वह आइसक्रीम बेचने का काम करता था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे तक वह अपने घर पर मौजूद था। कुछ ही देर बाद उसका रक्तरंजित शव गांव में स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में पाया गया। युवक के सिर में गोली मारी गई थी और खून चारों तरफ फैला था।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंदिर परिसर में पड़ा शव और उसके चारों ओर खून के निशान देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा का दावा
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और तमाम एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जघन्य वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद, या कोई अन्य कारण तो नहीं।
गांव में दहशत का माहौल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
एक दलित युवक की इस तरह निर्मम हत्या से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।