हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। वर्ष 2022 में शुरू की गई अग्निवीर योजना में अब बड़ा बदलाव संभव है। रक्षा मंत्रालय इस योजना को और अधिक आकर्षक बनाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल अग्निवीरों का कार्यकाल चार साल का है, लेकिन इसे छह या आठ साल तक बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस पर अंतिम निर्णय जून 2026 से पहले लिया जा सकता है, क्योंकि उसी समय अग्निवीरों का पहला बैच कार्यमुक्त होना है।
जानकारी के अनुसार, मंत्रालय तीन मुख्य बिंदुओं पर विचार कर रहा है—पहला, स्थाई तौर पर चुने जाने वाले अग्निवीरों का प्रतिशत बढ़ाना; दूसरा, कार्यकाल को लंबा करना; और तीसरा, सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरों को अतिरिक्त सुविधाएं देना। वर्तमान में 25% अग्निवीरों को स्थाई किया जाता है, लेकिन इस प्रतिशत को ज्यादा बढ़ाने की संभावना नहीं है, क्योंकि इससे पेंशन का वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा, जो योजना के मूल उद्देश्य के खिलाफ होगा।
तीनों सेनाओं ने केंद्र सरकार को अग्निवीरों के कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में सकारात्मक फीडबैक दिया है। माना जा रहा है कि इससे न केवल प्रशिक्षित युवाओं की संख्या बढ़ेगी, बल्कि सेना की दीर्घकालिक तैयारी भी मजबूत होगी। रक्षा मंत्रालय आने वाले महीनों में इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सकता है।













